शंभुगंज में धान अधिप्राप्ति शुरू, 91 क्विंटल धान की हुई खरीदारी

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति प्रारंभ किया गया है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 22, 2025 6:25 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति प्रारंभ किया गया है. बीसीओ अमर कुमार द्वारा बताया गया कि धान अधिप्राप्ति 28 फरवरी 2026 तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अभी 14 पैक्स रामचुआ, कुर्मा, मिर्जापुर, झखरा, कसवा, वारसावाद, कामतापुर, मालडीह, पकरीया, भरतसिला, परमानंदपुर, पौकरी, गुलनी एवं व्यापार मंडल में किसानों की धान अधिप्राप्ति की जायेगी. बीसीओ द्वारा बताया गया कि कसबा पैक्स में एक किसान यासिर मलिक का 91 क्विंटल धान खरीदा गया है. दो से तीन दिन के अंदर रामचुआ एवं भरतसिला पंचायत के पैक्स में भी धान खरीदारी प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि धान के खेत में ज्यादा नमी रहने के कारण अभी क्षेत्र में धान की कटनी कम हो रही है. बताया गया कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपए सरकार द्वारा दिया जायेगा. रैयत किसान 250 क्विंटल एवं गैर रैयत किसान 100 क्विंटल तक धान पैक्स में दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य पैक्सों में धान अधिप्राप्ति को लेकर विभाग द्वारा चयन किया जा सकता है. इस मौके पर बीसीओ अमर कुमार, पैक्स अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, पैक्स प्रबंधक हिमांशु शेखर, किसान यासिर मलिक सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है