खेल में अनुशासन बहुत जरुरी, खेल भावना से खेलने वाला ही बनता है बड़ा खिलाड़ी : डीएम
समाहरणालय सभागार में डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा गौरव यात्रा के एशियन ट्रॉफी को रिसीव कर ट्रॉफी का अनावरण किया गया.
बांका. हीरो एशिया कप हॉकी 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा की टीम रविवार को बांका पहुंची. समाहरणालय सभागार में डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा गौरव यात्रा के एशियन ट्रॉफी को रिसीव कर ट्रॉफी का अनावरण किया गया. मौके पर एनसीसी एवं स्कूल व कॉलेज के बच्चों द्वारा गर्मजोशी से ट्रॉफी का स्वागत किया गया. जिला खेल पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया गया कि 29 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के ऐतिहासिक राजगीर स्थित नवनिर्मित खेल परिसर में एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें भारत सहित एशिया के आठ देश भारत, चीन, जापान, कजाखिस्तान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश एवं चीनी ताइपे भाग ले रही है. इस दौरान डीएम, एसपी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट किया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है, खेल की भावना से खेलने वाला ही बड़ा खिलाड़ी बनता है. अगर अनुशासन के साथ कोई काम करते हैं, तो इससे सफलता आपके कदम चूमेगी और यह ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार के लिए एक बहुत ही सम्मान की बात है. अनुशासन से ही इसी ट्रॉफी की तरह की चमक हमलोग अपने जीवन में ला सकते है. इस मौके पर डीईओ देव नारायण पंडित, समग्र शिक्षा से जावेद, नीतीश, मृत्युंजय, शारीरिक शिक्षक पंकज कुमार, चंदन कुमार, महेश चक्रवर्ती, मनोज निरंकारी, हरीश गांगुली, चंद्र कमल, अरविंद मंडल, नीतू कुमारी, रूबी कुमारी, जिला कबड्डी संघ से गौरव कुमार, कराटे संघ के निलेश कुमार सिंह, एथलेटिक संघ के मोनू रंजन, नेट बॉल संघ के आशीष कुमार, तलवारबाजी संघ से बिभिषन यादव एवं विभिन्न खेलों से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला खेल संयोजक प्रदीप कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
