नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता स्वरूप की हुई पूजा

शारदीय नवरात्र के पांचवा दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की आराधना की गयी

By SHUBHASH BAIDYA | September 27, 2025 7:19 PM

बौसी. शारदीय नवरात्र के पांचवा दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की आराधना की गयी. प्रखंड क्षेत्र के करीब दो दर्जन जगहों पर शारदीय नवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान कई जगहों पर पूजा पंडाल भी बनाए जाते हैं. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भक्तों ने विधिविधान से पूजा की और मां से सुख-समृद्धि, शांति और संतान सुख की कामना की. मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप के बारे में बताते हुए पंडित अवधेश ठाकुर ने कहा कि मां स्कंदमाता भगवान कार्तिकेय (स्कंद) की माता हैं. उनका स्वरूप करुणा और ममता का प्रतीक माना जाता है. स्कंदमाता की गोद में बाल स्कंद विराजमान रहते हैं और वे सिंह पर आरूढ़ होती हैं. भक्तों का विश्वास है कि इस दिन की गई आराधना से जीवन में संतान सुख, बुद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है. सुबह से ही मंदिरों में जप, पाठ और आरती का दौर चलता रहा. श्रद्धालुओं ने पीले और सुनहरे रंग के वस्त्र धारण कर मां की पूजा-अर्चना की. जगह-जगह भजन-कीर्तन और दुर्गा सप्तशती का पाठ आयोजित हुआ. नवरात्रि का पांचवां दिन भक्ति और उल्लास के साथ बीता. मां स्कंदमाता की से भक्तों ने जीवन में सुख-शांति और शक्ति की कामना की.

इन जगहों पर की जाती है पूजा-अर्चना

शारदीय नवरात्र के मौके पर बौसी थाना क्षेत्र के बौसी बाजार स्थित पुरानीहाट, दुमका रोड, कुशमाहा देवी टोला, कुड़रो, मां मैहर शक्ति पीठ गोल्हट्टी,नयागांव साढ़ामोह,भुरभुरी, सिकंदरपुर (पांडेजान), पथरिया, बलुआतरी, भागा भागेश्वरी, श्याम बाजार, देवी कैरी,भंडारीचक, बहीचा, गंगटा जबकि बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के फागा, गोकुला, चांदन डैम, धरमपुर, हनुमत्ता और चुआंपानी में पूजा-अर्चना की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है