देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

By SHUBHASH BAIDYA | September 29, 2025 9:53 PM

गिरफ्तार अपराधी बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़िहारा गांव का है निवासी

अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में दौना मोड़ के समीप अमरपुर पुलिस ने एक देशी पिस्तौल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के खडिहारा गांव निवासी शाहीन (36) बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाओं को देखते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में जिला तकनीकी सेल तथा स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया. गत रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के दौना मोड़ के समीप उक्त अपराधी को अवैध आग्नेयशास्त्र तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त अपराधी के विरुद्ध अमरपुर थाने में हत्याकांड मामले को लेकर कांड संख्या 557/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पुर्व में शस्त्र अधिनियम के तहत अमरपुर थाने में तीन प्राथमिकी, रजौन थाने में एक प्राथमिकी तथा भागलपुर के कोतवाली थाने में दो प्राथमिकी दर्ज है. सभी मामले में उक्त अपराधी फरार चल रहा था. इनकी गिरफ्तारी से काफी हद तक अपराध में कमी आयेगी. छापामारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ-साथ दारोगा सतीश कुमार, सअनि पुरूषोत्तम कुमार झा समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है