अमरपुर. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अजीत कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को क्षेत्र में जारी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिन बीएलओ का गणना प्रपत्र 80 प्रतिशत से कम अपलोडिंग पाया गया, उन्हें अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुए अपेक्षित प्रगति करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बीएलओ को कार्य में लापरवाही बरतने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. मौके पर मौजूद बीएलओ को विषेश गहन पुनरीक्षण कार्य को ससमय स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. मृत, परमानेंट शिफ्ट तथा डबल इंट्री वाले मतदाताओं को चिह्नित करते हुए मतदान केंद्र वार बीएलए के साथ साझा करने की बात कही. इस मौके पर बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी, कृषि पदाधिकारी विनय कुमार पाठक, एमओ अंजनी कुमार समेत सभी बीएलओ व सुपरवाइजर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें