कटोरिया चौक पर एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

कटोरिया विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडू की जीत पर शुक्रवार को कटोरिया चौक पर दूसरी दीपावली मनी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 14, 2025 9:13 PM

आतिशबाजी करते हुए की नारेबाजी, लोगों के बीच बांटी मिठाइयां

कटोरिया. कटोरिया विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडू की जीत पर शुक्रवार को कटोरिया चौक पर दूसरी दीपावली मनी. एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए खुशी का इजहार किया. साथ ही जमकर आतिशबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाए. फिर लोगों के बीच मिठाई भी बांटी. कटोरिया चौक व बाजार के विभिन्न मुहल्लों में शाम से लेकर देर रात्रि तक आतिशबाजी व नारेबाजी का दौर चलते रहा. कटोरिया सीट पर लगातार दूसरी बार एनडीए प्रत्याशी की जीत पर समूचा बाजार व ग्रामीण क्षेत्र जश्न में डूबा रहा. कटोरिया चौक पर आतिशबाजी व मिठाइयां बांटकर जश्न मनाने में भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, जदयू कार्यकर्ता संतोष केशरी, मनोज मठपति, सन्नी चौधरी, संतोष कुमार सुमन, उदय कुमार गुप्ता, मंटू सिंह, अशोक केशरी, कुंदन गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, अमित वर्णवाल, गुरुशरण वर्णवाल, नीरज केशरी आदि मौजूद थे. उपस्थित एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कटोरिया सीट से विजयी प्रत्याशी पूरनलाल टुडू को बिहार की नई सरकार में मंत्री बनाने की मांग भी की. पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह व जदयू नेता संतोष केशरी ने कहा कि मोदी व नीतीश की लोकप्रिय जोड़ी ने धर्म, जाति व संप्रदाय से ऊपर उठकर बिहार में कार्य किया है, जिससे जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया. अब संपूर्ण बिहार का तेज गति से चहुंमुखी विकास होगा.

कटोरिया के सरताज पूरनलाल टुडू को मिले मंत्री पद : पप्पू यादव

कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने कटोरिया सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत पर अपने आवास पर समर्थकों के साथ जश्न मनाया. उपस्थित लोगों को बारी-बारी से गुलाल लगाकर मिठाई खिलायी. फिर कटोरिया चौक पर भी जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि समाज में बेहतर कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता आमजनों में बढ़ी है. मजबूत जनादेश के लिए संपूर्ण बिहारवासियों को धन्यवाद देता हूं. बिहार में रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा के कार्य को और बेहतर बनाने की मांग नयी सरकार से करूंगा. साथ ही कटोरिया सीट से विजयी प्रत्याशी पूरनलाल टुडू को मंत्री पद देने की भी मांग एनडीए के वरीय नेताओं से करूंगा. इस मौके पर ब्रम्हानंद वर्णवाल, इंदेश्वर मंडल, बमशंकर वर्णवाल आदि मौजूद थे.

कटोरिया चौक पर मुस्तैद रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

विधानसभा चुनाव के मतगणना कार्य व परिणामों की घोषणा के दौरान क्षेत्र में शांति व विधि-व्यवस्था की मजबूती को लेकर कटोरिया चौक पर सुबह से लेकर देर शाम तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दल-बल के साथ मुस्तैद रहे. बेलहर एसडीपीओ रवींद्र मोहन प्रसाद, कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार व इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. साथ ही कटोरिया चौक पर काफी देर तक कैंप भी किया. वहीं सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा, आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार व जमदाहा ओपीध्यक्ष रणतेज भारती अपने-अपने क्षेत्रों में भी पुलिस बलों के साथ सघन गश्ती करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है