मतगणना में पहले राउंड से ही रहा एनडीए का दबदबा
मतगणना कक्ष में काउंटिंग शुरू होने के साथ ही एकमात्र कटोरिया विधानसभा छोड़कर अन्य चारों अमरपुर, बांका, धोरैया व बेलहर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का शुरू से ही दबदबा बना रहा.
बांका. मतगणना कक्ष में काउंटिंग शुरू होने के साथ ही एकमात्र कटोरिया विधानसभा छोड़कर अन्य चारों अमरपुर, बांका, धोरैया व बेलहर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का शुरू से ही दबदबा बना रहा. पहले राउंड के मतगणना रिपोर्ट से ही स्पष्ट होने लगा कि एनडीए की बढ़त है. इसी दौरान कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में राजद के प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंम्ब्रम ने शुरू से ही भाजपा प्रत्याशी पूरण लाल टुडू पर बढ़त बनाये रखा, लेकिन जैसे ही कटोरिया प्रखंड का मतगणना समाप्त होकर बौंसी प्रखंड का मतगणना शुरू हुआ, तो राजद प्रत्याशी धीरे-धीरे भाजपा प्रत्याशी से पिछड़ने लगे. वहीं अमरपुर, बांका, धौरेया व बेलहर विस पहले राउंड से ही महागठबंधन के प्रत्याशी पर बढ़त बनाये रखा, जो बढ़त अंत में निर्णायक साबित हुआ. इस दौरान कटोरिया विस में पहले राजद के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया, लेकिन बाद में भाजपा की बढ़त होता देख उनके बीच नाउम्मीदी छाने लगी. वहीं जैसे ही कटोरिया में भाजपा प्रत्याशी की बढ़त आयी, कार्यकर्ता मतगणना कक्ष के बाहर जुटकर प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे.
मतगणना शुरू होते ही बजने लगे प्रत्याशियों व समर्थकों के मोबाइल
मतगणना शुरू होने के साथ ही एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का मोबाइल पर फोन आना शुरू हो गया. मीडिया सेंटर से मिली रिपोर्ट के बाद एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी एक-एक कर मतगणना कक्ष में प्रवेश करने लगे. पहले आरओ टेबल पहुंचकर मतगणना की स्थिति का जायजा लिया. निश्चिंत होने के बाद एनडीए प्रत्याशी मतगणना कक्ष से बाहर निकलकर समर्थकों के बीच जीत की ओर अग्रसर होने का शुभ संकेत देकर पुन: वापस मतगणना कक्ष में लौट गये. उधर महागठबंधन के प्रत्याशी पिछड़ने के बाद मतगणना कक्ष से निराश होकर लौट गये. हालांकि दिनों भर पल-पल की रिपोर्ट अपने समर्थकों से लेते दिखे. उधर जबतक निर्णायक बढ़त का संकेत नहीं मिला. तब तक एनडीए के प्रत्याशी मतगणना कक्ष में नहीं पहुंचे थे. कमोबेश ऐसी स्थिति पांचों विधानसभा के दोनों गठबंधनों के प्रत्याशियों की रही. मतगणना को लेकर शहर में सुबह से ही उत्सवी माहौल देखा गया. सड़क से लेकर बाजार तक लोग रिजल्ट के इंतजार में रहे. सबसे ज्यादा चर्चा हॉट सीट बनी बांका, बेलहर व अमरपुर विस सीट की रही. बेलहर में सांसद गिरिधारी यादव के पुत्र चाणक्या प्रकाश रंजन बनाम झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव के भाई निवर्तमान विधायक मनोज यादव के बीच सीधी लड़ाई थी. जिसमें मनोज यादव बाजी मार गये, जबकि बांका सीट पर निवर्तमान विधायक रामनारायण मंडल व अमरपुर सीट पर दूसरी बार पूर्व मंत्री जयंत राज के जीतने की चर्चा होती रही. मतगणना कक्ष में इनके विरुद्ध चुनाव लड़ रहे महागठबंधन नेताओं के बीच मायूसी देखी गयी.
एनडीए व महागठबंधन के अलावे जनसुराज के मतगणना एजेंट रहे तैनात
मतगणना शुरू होने के साथ जैसे ही महागठबंधन के प्रत्याशियों के पिछड़ने की जानकारी मिली, वैसे ही चुनाव लड़ रहे अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी मतगणना कक्ष से दूरी बना ली, यानि 50 प्रत्याशी मतगणना कक्ष नहीं पहुंचे. खास यह भी कि एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशी के अलावे एकमात्र जनसुराज पार्टी के ही मतगणना एजेंट मतगणना कक्ष में अंतिम समय तक देखे गये. अन्य दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों का मतगणना एजेंट दोपहर बाद मतगणना कक्ष छोड़ इधर-उधर घूमते देखे गये.त्रिस्तरीय सुरक्षा में तब्दील रहा मतगणना केंद्र
जिले के पांचों विधानसभा का मतगणना पीबीएस कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय में संपन्न हुआ. इस दौरान पूरे मतगणना केंद्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी. सुबह छह बजे से ही मतगणना कर्मी केंद्र पहुंचकर अपने निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रवेश कर गये. इसके बाद सात बजे से चुनाव रहे प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट को प्रवेश दिया गया, जिनकी सुरक्षा कर्मियों के द्वारा सघन जांच की गयी. मोबाइल सहित अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के प्रवेश पर पूर्णत: रोक थी. महिलाओं की जांच के लिए अलग से महिला पुलिस कर्मी मौजूद थी. कटोरिया रोड स्थित मतगणना स्थल पर चार जगहों पर बैरीकैडिंग की गयी थी, जहां अधिकारियों के वाहन के अलावे किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गयी थी. ऐसे में उस मार्ग से कटोरिया जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, हालांकि प्रशासन ने पहले ही इसके रूट के डायवर्ट कर रखा था. खास यह भी प्रत्याशियों के अलावे उनके समर्थकों को भी 200 मीटर दूर पर ही प्रशासन ने प्रवेश पर रोक लगा दी थी. बावजूद कच्ची मार्ग का सहारा लेकर सैकड़ों समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर पहुंच गये.
प्रेक्षक, डीएम व एसपी लगातार कर रहे थे मॉनिटरिंग
मतगणना शुरू होने के साथ ही प्रेक्षक, डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा मतगणना केंद्र पर पहुंचकर एक-एक पहलुओं की जानकारी ली. निर्धारित समय पर मतगणना शुरू करने के लिए निर्देश दिये गये. सुरक्षा कारणों से विजय जुलूस पर पहले ही रोक लगा दी गयी गयी थी. इसी दौरान डीएम व एसपी लगातार मतगणना कक्ष की गतिविधि स्वयं मॉनिटरिंग करते रहे. इसको लेकर डीएम व एसपी लगातार मतगणना केंद्र पहुंचते रहे. विधि व्यवस्था व सुरक्षा का जायजा लेते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
