नेम निष्ठा पूर्वक मनाया गया नवान्न पर्व
मंदार क्षेत्र में रविवार को नवान्न पर्व बड़े ही निष्ठा के साथ मनाया गया.
बाराहाट. मंदार क्षेत्र में रविवार को नवान्न पर्व बड़े ही निष्ठा के साथ मनाया गया. मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान सूर्य को साक्षी मानकर लोग अपने घरों में पूर्व में बनाये गये मिट्टी के पात्र में नए अन्न की आहुति समर्पित करते हैं. माना जाता है कि लोग इस दिन नये अन्न से बने भोजन को ग्रहण करते हैं और यह त्योहार खास तौर पर किसान बिरादरी में बड़ा ही प्रचलित है. जहां पर उनके फसल के पक कर तैयार होने के बाद यह उनके लिए पहला त्योहार होता है. घर की महिलाएं खास तौर पर बड़े ही नेम निष्ठा के साथ नये अन्न से भोजन बनाती हैं. तत्पश्चात भगवान को अर्पित कर घर के पूरे सदस्य भोजन ग्रहण करते हैं. प्रखंड क्षेत्र में भी रविवार को पूरे नेम निष्ठा के साथ यह पर्व मनाया गया. लोगों ने नये अन्न से बनाये गये भोजन खास तौर पर दही एवं चूड़ा को ग्रहण किया. इस मौके पर मांस मछली के बाजार में भी काफी चहल पहल दिखायी दी. लोगों ने इस पर्व के लिए रविवार सुबह से अपने घर आंगन की साफ-सफाई के साथ-साथ तरह-तरह के रंगोली का निर्माण कर घर को मनमोहक तरीके से सजाया. तत्पश्चात भगवान सूर्य को आहूति प्रदान करते हुए भोजन ग्रहण किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
