मालबथान आदिवासी टोला में हर्षोल्लास के साथ मना नवान्न का त्योहार
कटोरिया प्रखंड की बसमत्ता पंचायत के मालबथान आदिवासी टोला में प्रत्येक पांच सालों में एक बार मनाने वाला त्योहार कर्मा-धर्मा को नवान्न त्योहार के रूप में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
-आदिवासी महिलाओं ने सूप में नए धान की फसल को रखकर की पूजा-अर्चना कटोरिया. कटोरिया प्रखंड की बसमत्ता पंचायत के मालबथान आदिवासी टोला में प्रत्येक पांच सालों में एक बार मनाने वाला त्योहार कर्मा-धर्मा को नवान्न त्योहार के रूप में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमें सभी महिलाएं सूप व दीपक के साथ बूढ़ा-बुढ़ी थान के पास एकत्रित होकर नए धान की फसल के साथ पहुंची. फिर सामूहिक रूप से नए अन्न के साथ पूजा-अर्चना की. नए फसल से सजी सूप को लेकर पारंपरिक परिधान के साथ आदिवासी गीत गाते हुए नृत्य भी किया गया. पोषक क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों द्वारा कालझर विद्यालय के शिक्षक को आमंत्रित किया गया. जहां प्रभारी शिक्षक अलोक रंजन व सहायक शिक्षक राहुल चंद पूजा-कार्यक्रम में सम्मलित हुए. आयोजन को सफल बनाने मे बुद्धिनाथ टुडू, बबलू टुडू, दरबारी हैंब्रम, मोतीलाल, राजेंद्र बेसरा, परमेश्वर बेसरा, जतन सोरेन, देवीलाल, अंजू किस्कू, सुनीता किस्कू, सरिता हांसदा, सुकुरमुनी, तालो, तालको बासकी, मांझाली किस्कू, छोटकी मुर्मू, सरिता आदि ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
