Murder in Bihar: शादी से 13 दिन पहले दुल्हन की गला दबाकर हत्या, हो चुकी थी तिलक की रस्म

Murder in Bihar: मृतका की मां ने बताया कि घर वालों ने रात भर खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह गांव के लोग जब खेतों की ओर जानेलगेतो देखा कि गड्ढे में एक शव है. नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि वह प्रीति का शव था.

By Ashish Jha | May 9, 2025 12:16 PM

Murder in Bihar: बांका. बिहार के बांका जिले में शादी से कुछ दिन पहले दुल्हन की गला दबाकर हत्या कर दी गई. वारदात अमरपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव की है. शुक्रवार अहले सुबह युवती का शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि प्रीति कुमारी (18) का शव उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक गड्ढे में मिला. 13 दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी, तिलक की रस्म भी हो चुकी थी.

22 मई को होनेवाली थी शादी

परिजन ने बताया कि प्रीति की शादी शंभूगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव मेंतय हो गई थी. 22 मई को बारात आनेवाली थी, जबकि 27 अप्रैल को तिलक हो गया था. मृतका की मां ने बताया कि गुरुवार रात में गांव में वह अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल हुई थी. करीब साढ़े 9 बजे मोबाइल पर बात करते हुए वह शादी समारोह से निकल गई. मां ने बताया कि गांव से बारात निकलने के बाद जब वह घर पहुंची तो देखा कि उनकी बेटी घर में नहीं है.

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

मृतका की मां ने बताया कि घर वालों ने रात भर खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह गांव के लोग जब खेतों की ओर जानेलगेतो देखा कि गड्ढे में एक शव है. नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि वह प्रीति का शव था. उसके गले में दुपट्टा बांधा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तथा घटना की छानबीन शुरू कर दी है. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि