हत्या के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल
खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र पथलकुड़िया गांव में छापेमारी कर हत्या के मामले में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
फुल्लीडुमर. खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र पथलकुड़िया गांव में छापेमारी कर हत्या के मामले में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया है कि पुलिस ने पथलकुड़िया गांव निवासी विकास कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध थाना में हत्या का मामला दर्ज है. इसमें वह फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. मालूम हो कि विगत दिनों जमीन विवाद को लेकर पथलकुड़िया गांव निवासी डोमन यादव की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी थी. इसे लेकर मृतक के पुत्र द्वारा थाने में आवेदन देकर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिनमें से अब तक तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
