निर्दयी मां ने हसनपुर गांव के बहियार में फेंका मासूम का शव

थाना क्षेत्र के हसनपुर बहियार में रविवार की सुबह एक नवजात का शव जिस हालत में मिला, उसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 23, 2025 5:52 PM

धोरैया. थाना क्षेत्र के हसनपुर बहियार में रविवार की सुबह एक नवजात का शव जिस हालत में मिला, उसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गयी. एक मां के आगे न जाने वह कौन सी मजबूरी थी कि उसने अपने कलेजे के टुकड़े को मारकर या मरने के लिए बहियार में फेंक दिया. यह सवाल बहियार में नवजात बच्चे का शव पड़ा देखने के बाद लोग एक दूसरे से पूछते दिखे. मालूम हो कि सुबह-सुबह जब ग्रामीण बहियार गये तो नवजात के शव को देख निर्दयी मां को कोष रहे थे. स्थानीय लोगों की नजर पड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही धोरैया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है बच्चे का जन्म हुए 24 घंटे से अधिक समय नहीं हुआ होगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवजात को जीवित अवस्था में ही बहियार में छोड़ा गया होगा. काफी देर तक वहीं पड़े रहने या अन्य कारणों से उसकी मौत हो गयी होगी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. इस मामले में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है