सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : रामनारायण
बांका विधायक रामनारायण मंडल ने आरएमके इंटर स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बांका विधायक ने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बांका. पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने आरएमके इंटर स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले उन्हाेंने मंच पर युवा केंद्र के इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पदयात्रा का जिला युवा पदाधिकारी ने नेतृत्व किया, जिसमें शिक्षण संस्थानों से युवक और युवतियों ने भाग लिया.इस मौके पर पूर्व मंत्री सह बांका विधायक ने कहा कि इस देश की एकता और अखंडता को स्थापित करने में सरदार पटेल ने अहम भूमिका निभायी है. उन्होंने 500 से अधिक देसी रियासतों को भारत का हिस्सा बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेतृत्व में देश के करोड़ों किसानों से लोहा लेकर सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर देश को समर्पित किया, जो आज विश्व के मानचित्र पर गौरव की अनुभूति प्रदान करता है. इस कार्य ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया है. हम सभी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. जिस प्रकार देश, आजादी के समय कई टुकड़ों में विभक्त होने के कगार पर था, उसी वक्त सरदार पटेल के दृढ़ संकल्प ने करोड़ों भारतीयों को एकजुट होने की प्रेरणा दी और आज उसी एकता और अखंडता को भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री ने साकार करने का काम किया है. इस मौके पर एसडीओ राजकुमार, एसडीपीओ अमर विश्वास सहित भाजपा के कार्यकर्ता सुभाष साह, उज्ज्वल सिन्हा, सुनील चटर्जी, विकास चौरसिया, अभिजीत आनंद, रौशन कुमार, मिथुन कुमार, राजकुमार मोदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
