भवन निर्माण मंत्री ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अशोक सम्राट भवन में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुई. शिविर का उद्घाटन सूबे के भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक जयंत राज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मेदांता अस्पताल पटना से आयी मेडिकल टीम ने की दर्जनों मरीजों की जांच अमरपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अशोक सम्राट भवन में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुई. शिविर का उद्घाटन सूबे के भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक जयंत राज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि मेदांता अस्पताल राज्य के जाने माने अस्पतालों में से एक है. मेदांता अस्पताल बिहार के क्रांतिकारी जयप्रकाश नारायण व उनकी पत्नी प्रभा देवी के नाम पर दर्ज है. इसमें तीन सौ बेड है. तीन सौ बेड में 75 बेड बिहार सरकार के नाम से रिजर्व है और रिजर्व बेड में बिहार के लोगों का कैंसर, ब्रेन हेमरेज, लीवर या अन्य तरह की गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है. जिसका भुगतान राज्य सरकार करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका जिला के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और उनके प्रयास से अमरपुर को मेडिकल कॉलेज समेत अन्य तरह की बड़ी सौगात मिली है. अमरपुर के राजपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित जमीन का टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही मेडिकल कॉलेज निर्माण की दिशा में कार्य शुरू होगा. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के शासन काल में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पुल-पुलिया निर्माण व कृषि क्षेत्र में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया गया है. उन्होंने मेदांता अस्पताल के सभी चिकित्सकों व कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके नेक कार्यो की प्रशंसा की. युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार झा, जिला उपाध्यक्ष ई. नीरज व प्रशांत कापरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर मंत्री का साधुवाद किया. कहा कि जिस तरह स्थानीय विधायक सह भवन निर्माण मंत्री आमलोगों के जनहित में कार्य कर रहे हैं. उसे क्षेत्रवासी कभी भी भुला नहीं सकते हैं. मौजूद कार्यकर्ताओं ने 2025 से 30 फिर से नीतीश का नारा बुलंद किया. मालूम हो कि यह शिविर मंत्री के अथक प्रयास से यहां लगाया गया. इसमें क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों का बीपी, वजन, हेपेटाइटिस बी, ब्लड शुगर आदि की जांच कर मरीजों को चिकित्सीय सलाह देते हुए गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आवश्यक दवा का वितरण किया गया. मौके पर मेदांता अस्पताल के डॉ संतोष कुमार, राहुल कुमार, शीतल कुमारी व प्रिया कुमारी, अमरपुर अस्पताल के डॉ अपुर्व अमन सिंह, बीडीओ प्रतीक राज, नपं कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, शिव प्रसाद मंडल, जीवन चौधरी, मुखिया प्रशांत मंडल, शुब्बु भगत, राकेश कुशवाहा, अरविंद यादव समेत एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
