शहर में अतिक्रमण पर माइकिंग कर दी गयी चेतावनी
शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है
अमरपुर
. शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. इसको लेकर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार के निर्देश पर मंगलवार को नगर पंचायत कर्मियों ने पूरे शहर में माईकिंग कर अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दी. माइकिंग के माध्यम से नगर क्षेत्र के फुटपाथों पर दुकान लगाने वालों, दुकानों के बाहर छज्जा, बांस-बल्ला अथवा अन्य अस्थायी संरचना खड़ी कर सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण करने वालों को अविलंब स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि तय समय के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की स्थिति में संबंधित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी वसूली की जाएगी. प्रशासन का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त कर आम लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना है. नगर प्रशासन की लगातार माईकिंग के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. कई दुकानदारों में स्वयं अतिक्रमण हटाने की हलचल भी देखी जा रही है. नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई नहीं बरती जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
