करंट लगने से अधेड़ गंभीर, रेफर

सलेमपुर गांव में बिजली करंट लगने से एक अधेड़ की स्थिति गंभीर हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया

By SHUBHASH BAIDYA | April 28, 2025 10:00 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बिजली करंट लगने से एक अधेड़ की स्थिति गंभीर हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ पंकज कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि गांव के चंद्रिका कुमार चौधरी के घर में लगे विद्युत बोर्ड में करंट नहीं आ रहा था. जिस विद्युत बोर्ड को चंद्रिका ठीक कर रहा था. इसी दौरान वे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. बिजली करंट लगते ही वह जोर से चिल्लते हुये मुर्छित होकर गिर पड़ा. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां से चिकित्सक ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है