मुखिया व पंचायत सचिवों को विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश

शंभुगंज प्रखंड कार्यालय के मिनी सभागार में शुक्रवार को मुखिया एवं पंचायत सचिव की बैठक भीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 21, 2025 8:54 PM

मुखिया व पंचायत सचिवों की हुई बैठक

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड कार्यालय के मिनी सभागार में शुक्रवार को मुखिया एवं पंचायत सचिव की बैठक भीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के संबंध में बीपीआरओ द्वारा बताया गया कि शंभुगंज प्रखंड में योगदान करने के बाद विधानसभा चुनाव में रहने के कारण मुखिया से परिचय नहीं हो पाया था. इसलिए बैठक में उपस्थित मुखिया से परिचित हुए. उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण एवं विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत में विकास कार्य लगभग ठप हो गया था. इसलिए बैठक में उपस्थित सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को अपने-अपने पंचायत में विकास कार्य में तेजी लाने को कहा गया. बताया कि खास कर पंद्रहवीं एवं पष्ठी वित योजना के अन्तर्गत पंचायत सरकार भवन, सोलर लाइट एवं पंचायत का आडिट कराने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस मौके पर मुखिया दीपक कुमार सिंह, अंकित कुमार, अंजिला देवी, नेहा कुमारी, मिनू सिंह, टीए सुधांश कुमार, पंचायत सचिव श्रवण कुमार, प्रभाकर कुमार भगत, लेखापाल पूनम कुमारी, चुन्ना ठाकुर, मो सुल्तान, पवन कुमार, कार्यपालक सहायक मिथुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है