रामानुजन जयंती पर लगा गणित विज्ञान मेला
परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को रामानुजन जयंती पर गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया
बौंसी.
परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को रामानुजन जयंती पर गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कटोरिया विधायक पूरनलाल टुडू, विद्यालय सचिव डॉ ऋषिकेश सिन्हा, प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर विधायक ने विद्यार्थियों ने गणित व विज्ञान से संबंधित मॉडलों का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में तार्किक सोच, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करता है. रामानुजन जैसे महान गणितज्ञों का जीवन छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामानुजन जयंती को भारत सरकार ने गणित दिवस के रूप में घोषित कर दिया. हम सभी भैया-बहनों को भी ऐसे ही गणितज्ञ का अनुसरण करना चाहिए और विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करना चाहिए. इसके पूर्व विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने गणितीय प्रयोग, वैज्ञानिक मॉडल और चार्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, गणित प्रदर्श, प्रश्न मंच, स्केचिंग तथा गणित दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश शर्मा, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य अभय कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रमुख अमरकांत मिश्रा सह प्रमुख विवेकानंद सहित विद्यालय के आचार्य, शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
