संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की हुई मौत

बौंसी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव का मामला

By SHUBHASH BAIDYA | December 4, 2025 8:02 PM

बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में 25 वर्षीय विवाहिता पार्वती देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम तबीयत खराब होने पर महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया था, जहां से बांका रेफर कर दिया गया. बांका में इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि महिला ने कीटनाशक खा लिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह बौंसी पुलिस के एसआइ अनीश बिहारी महिला के गांव पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पायेगा. मृतका दुर्गापुर निवासी अनिल चौधरी की पत्नी है. मीडिया कर्मियों के सामने मृतक विवाहिता पार्वती देवी की मां सबलपुर गांव निवासी निशा देवी ने हत्या की आशंका जतायी है. वहीं पति ने बीमारी को मौत का कारण बताया है. पुलिस अन्य एंगल से जांच कर रही है. घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं थानाध्यक्ष राजरतन ने बताया कि मामले में महिला की मां के लिखित बयान पर यूड़ी केस दर्ज किया गया है. उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.

छह वर्ष पूर्व हुई थी महिला की शादी

मृतका पार्वती देवी की मां ने बताया कि लगभग छह वर्ष पूर्व उनकी पुत्री पार्वती की शादी दुर्गापुर गांव में अनिल चौधरी के साथ हुई थी. पार्वती दो बच्चों की मां थी. उन्होंने बताया की अचानक दामाद अनिल चौधरी का फोन आया और उन्होंने बताया कि पार्वती को पेट में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उसे बौंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग तुरंत दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्वती को खाट पर मृत अवस्था में पड़ा पाया. बेटी को इस हालत में देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मायके वालों का आरोप है कि पार्वती की मौत सामान्य नहीं है और साजिश के तहत उसकी हत्या की गयी है. उसकी नाक व मुंह से झाग भी निकल रहा था. पति अनिल चौधरी का कहना है कि पार्वती पूर्व से ही पेट दर्द की समस्या से जूझ रही थी और उसका इलाज स्थानीय डॉक्टर से कराया जाता था. इसी दौरान अचानक दर्द बढ़ने से उसकी मौत हो गयी. मामले में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि जांच में बीमारी से मौत की बात सामने आ रही है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है