प्रेम प्रसंग में की शादी, तीन दिन बाद युवक पत्नी को छोड़कर हुआ फरार
थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव अपने ननिहाल में रह रहे लगमा गांव के युवक बिट्टू पासवान, पिता बबलू पासवान का भागवतचक गांव के महेंद्र पासवान की पुत्री रीता कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
-पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर लगायी गुहार शंभुगंज. थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव अपने ननिहाल में रह रहे लगमा गांव के युवक बिट्टू पासवान, पिता बबलू पासवान का भागवतचक गांव के महेंद्र पासवान की पुत्री रीता कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जहां दोनों ने तीन दिन पूर्व ही शादी कर ली. इसके बाद युवक बिट्टू पासवान अपने नई नवेली पत्नी रीता कुमारी के साथ अपने घर में तीन दिनों तक साथ साथ रहा. फिर पत्नी को धोखा देकर युवक फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता रीता कुमारी ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी हैं. जानकारी के अनुसार, शंभुगंज विष्णुपुर गांव में लगमा गांव के बिट्टू पासवान अपने ननिहाल में रह रहा था. इसी बीच भागवतचक गांव के युवती से पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जहां दोनों शादी करना चाह रहे थे, लेकिन दोनों की उम्र शादी के योग्य नहीं रहने के कारण शादी नहीं कर पा रहा था. इसी दौरान जैसे ही दोनों बालिग हुए कि बिट्टू पासवान ने अपने प्रेमिका रीता कुमारी को घर में बुलाकर शादी कर ली और फिर तीन दिनों तक पति-पत्नी की तरह घर में रहा. इसके बाद अपने परिजनों के दबाव में अपनी नई नवेली पत्नी रीता कुमारी को छोड़कर घर से फरार हो गया. जब रीता कुमारी ने बिट्टू पासवान के फोन पर संपर्क कर उसे छोड़कर भागने का कारण पूछा तो बिट्टू पासवान ने स्पष्ट कहा कि वह अब उनके साथ नहीं रह सकता हैं. इसके बाद फिर मामला ग्राम कचहरी के सरपंच से लेकर पंचायत के मुखिया तक पहुंचा. जहां सभी ने बिट्टू पासवान को अपनी पत्नी को साथ रखने को लेकर बात कही, लेकिन बिट्टू पासवान पत्नी को रखने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद फिर पीड़िता अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी हैं. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
