पोल से गिरकर मानव बल हुआ जख्मी

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया.

By SHUBHASH BAIDYA | March 27, 2025 8:36 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में विद्युत पोल से नीचे गिरकर एक मानव बल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार एकसिंघा निवासी मानव बल सुनील मंडल मसूरिया गांव में विद्युत पोल पर चढ़कर काम कर रहा था. इसी दौरान वे असंतुलित होकर पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. कटर मशीन से कटा पैर, हुआ रेफर बांका. सदर थाना क्षेत्र के बेलाटीकर गांव में लकड़ी काटने के दाैरान मजदूर का कटर मशीन से पैर कट गया. जानकारी के अनुसार बेलाटीकर गांव निवासी घनश्याम यादव अपने घर में कटर मशीन से लकड़ी काट रहा था. इसी दाैरान कटर मशीन घनश्याम यादव के हाथ से छूट गया और पैर पर गिर गया. जिससे उसका पैर कट गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है