चोरी की गाड़ी खरीदने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल
रजौन पुलिस ने चोरी हुई एक पिकअप वाहन को बरामद कर उसके खरीदार को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने चोरी हुई एक पिकअप वाहन को बरामद कर उसके खरीदार को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जानकारी के अनुसार, लगभग एक माह पूर्व पुनसिया निवासी सुधांशु झा कि पिकअप गाड़ी रात के अंधेरे में घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर क्षेत्र में चोरी की पिकअप देखी गयी है. सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी करते हुए पिकअप को बरामद करने में सफल रहे. मौके से गिरिडीह जिले के जमुवा निवासी आनंद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आनंद ने बताया कि उसने शंभूगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी रितेश कुमार साह से यह गाड़ी खरीदी थी. हालांकि पुलिस ने चोरी की पिकअप खरीदने के आरोप में आनंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पिकअप चोरी मामले में आनंद कुमार की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं, असली चोरी के आरोपी रितेश कुमार साह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. जल्द उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
