पत्नी व दो बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हुआ युवक
शंभुगंज थाना क्षेत्र के बैदपुर गांव निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ शादी करने की नीयत से घर से फरार हो गया.
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बैदपुर गांव निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ शादी करने की नीयत से घर से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, बैदपुर गांव के कुंदन सिंह पिता स्व. अरुण सिंह की शादी वर्ष 2014 में लखीसराय जिले के कजरा गांव के गुलजारी महतो की पुत्री रंजना कुमारी से हुई थी. शादी के बाद एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया. इसी बीच घर की माली हालत देखकर कुंदन कुमार वाहन चलाने का काम पकड़ लिया. इसी बीच बेलहर थाना क्षेत्र के एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके बाद फिर कुंदन कुमार उस युवती के साथ शादी करने की नीयत से घर से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पीड़ित रंजना कुमारी अपने बच्चों के साथ शुक्रवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी पति पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता रंजना कुमारी ने बताया कि इसके पूर्व भी एक बार वह अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया था, लेकिन जब वह थाना शिकायत लेकर पहुंची तो वह वापस फिर आ गये थे. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
