पेड़ से गिरकर युवक जख्मी

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव में आम के पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ने के दौरान एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By SHUBHASH BAIDYA | November 23, 2025 7:33 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव में आम के पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ने के दौरान एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार, महुआ गांव निवासी संजय मंडल नवान्न पर्व को लेकर आम की लकड़ी को तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. पेड़ से असंतुलित होकर नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है