रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बाराहाट थाना क्षेत्र के चपरा कोल्हथा के पास मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. भागलपुर–हंसडीहा रेलखंड पर एक युवक की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई
अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लिकित्ता गांव का था युवक बांका. बाराहाट थाना क्षेत्र के चपरा कोल्हथा के पास मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. भागलपुर–हंसडीहा रेलखंड पर एक युवक की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक रेलवे ट्रैक पर चल रहा था. इसी दौरान भागलपुर–हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजरी और युवक उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसका सिर और दोनो हाथ धर से अलग हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक को बचने का कोई मौका नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि युवक ने आत्महत्या करने के इरादे से ही रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर यह कदम उठाया. हालांकि, पुलिस फिलहाल इसे हादसा मानकर जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही बाराहाट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता निवासी गुलशन कुमार साह, पिता रामाधीन साह के रूप में हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. इस दौरान रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. ग्रामीणों ने घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से लोगों में दहशत फैल जाती है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
