वैदिक मंत्रोच्चार और पुर्णाहुति हवन के साथ महारुद्र यज्ञ का हुआ समापन

11 दिवसीय भागवत कथा और महायज्ञ का विधिवत समापन शुक्रवार को हो गया. इस मौके पर विभिन्न राज्यों और धार्मिक स्थलों से आये विद्वान पंडितों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:55 PM

बौंसी(बांका). 11 दिवसीय भागवत कथा और महायज्ञ का विधिवत समापन शुक्रवार को हो गया. इस मौके पर विभिन्न राज्यों और धार्मिक स्थलों से आये विद्वान पंडितों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस महायज्ञ में वाराणसी सहित विभिन्न हिस्सों से आये विद्वान पंडितों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. विशाल भंडारा, रामलीला एवं प्रवचन को सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन पहुंच रही थी. यज्ञ स्थल को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. यहां विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमाओं की सजावट आकर्षण का केंद्र बना रहा. समापन के अवसर पर महा हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीताराम धुन यज्ञ से पिछले कुछ दिनों से यहां वातावरण भक्तिमय बना रहा. इस कार्यक्रम की सफलता में समिति के अध्यक्ष अशोक मिश्रा सहित सभी समिति के सदस्यों का मुख्य योगदान रहा. यज्ञ में मंदार से आये दर्जनों साधु महात्मा, पागल बाबा, फलहारी बाबा एवं अन्य साधु संत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version