अपहरण मामले में प्रेम प्रसंग का हुआ खुलासा
चांदन थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला की चांदन पुलिस द्वारा देवघर रेलवे स्टेशन से बरामदगी के बाद अपहरण कर लेने के मामले में नया मोड़ आया है.
चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला की चांदन पुलिस द्वारा देवघर रेलवे स्टेशन से बरामदगी के बाद अपहरण कर लेने के मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में अपहरण होने की बात पूरी तरह से झूठ निकली है. जबकि लापता महिला की मां ने सिलजोरी पंचायत के भनरा गांव के रंजन दर्वे पिता पंचू दर्वे व चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए चांदन थाना को आवेदन दिया था. आवेदन मिलते ही चांदन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी और 24 घंटे के अंदर लापता महिला को देवघर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो लापता महिला को उसके पति द्वारा छोड़ दिया गया है और उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली है. हालांकि इस बीच आरोपी युवक और लापता हुई महिला के बीच प्रेम प्रसंग की भी चर्चाएं हो रही थी. लापता महिला की मां द्वारा किसी के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं करने व आवेदन वापस ले लेने के बाद पुलिस ने बरामद महिला को उसकी मां सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
