विज्ञापनदाता- श्री राम कथा के श्रवण से होता है जीवन का उद्वार-जवाहर झा

विज्ञापनदाता- श्री राम कथा के श्रवण से होता है जीवन का उद्वार-जवाहर झा

By SHUBHASH BAIDYA | March 18, 2025 9:40 PM

बांका. सदर प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव में श्रीश्री 108 राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. जिसका विधिवत उदघाटन बांका लोस के निर्दलीय पूर्व प्रत्याशी जवाहर झा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीता-जागता प्रमाण है. यह समाज को आध्यात्मिक उत्थान और जीवन को सार्थक दिशा देने वाला दिव्य माध्यम है. ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों को बल मिलता है. यज्ञ में आये कथावाचक आचार्य रवि किशोर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी. कथा के माध्यम से समाज में प्रेम, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह व श्रद्धा के साथ कथा का श्रवण किया. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मुख्य यजमान आनंदी मंडल व उनकी धर्मपत्नी पारीखा देवी व आयोजन समिति के सदस्य रूपेश कुमार, लाल बाबा (कुमोद कुमार), संजीव कुमार, शंभू प्रसाद मंडल, कपिल देव महतो, पप्पू महतो, सुधीर कुमार, अनिल कुमार, कैलाश महतो सहित समस्त अमरपुर ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम समापन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है