पेंशनधारियों का सीएससी सेंटर पर मुफ्त में होगा जीवन प्रमाणीकरण

पेंशनधारियों का सीएससी सेंटर पर मुफ्त में होगा जीवन प्रमाणीकरण

By SHUBHASH BAIDYA | November 26, 2025 7:59 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में लगभग 16 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हैं. इन्हें सरकार की ओर से प्रत्येक महीने की 10 तारीख को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि उसके बचत खाते में जमा कर दी जाती हैं. ऐसे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को अब पेंशन योजना का नियमित तरीके से लाभ पाने के लिये जीवन प्रमाणीकरण करना अनिवार्य हो गया हैं. नियमित रूप से सरकार के द्वारा सभी को समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा हैं. लेकिन इनमें से कितने लाभुक जीवित है व कितने लाभुक की मृत्यु हो गयी है, इसको लेकर ऑनलाइन प्रमाणीकरण का कार्य अब शुरू हो रहा है. बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों के सीएससी केंद्र पर एक दिसंबर 2025 से जीवन प्रमाणीकरण का कार्य शुरू होगा. सीएससी केंद्र संचालक के द्वारा मुफ्त में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण करने का कार्य करना होगा. जिसकी वे लोग मॉनिटरिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि पेंशनधारियों को पेंशन योजना की राशि बंद नहीं हो. इसको लेकर जीवन प्रमाणीकरण कार्य शुरू किया जा रहा हैं. बीडीओ नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है