केमासार बस्ती 20 दिन से अंधेरे में, लोगों को हो रही परेशानी

केमासार बस्ती 20 दिन से अंधेरे में, लोगों को हो रही परेशानी

By SHUBHASH BAIDYA | August 19, 2025 7:40 PM

बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र के दुधारी पंचायत अंतर्गत केमासार गांव का महादलित टोला करीब 20 दिन से अंधरे में है. इस वजह से यहां के ग्रामीण खासे परेशानी में हैं. उन्हें रोशनी के अभाव में रात बितानी पड़ रही है. अंधेरा की वजह से सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. इस संबंध में स्थानीय शंकर राय, महावीर यादव, बसंत राय, नंदकिशोर राय, सीताराम राय, मनोज राय आदि ने बताया कि 20 दिन पूर्व यहां का ट्रांसफार्मर जल गया था. कई बार अनुरोध करने पर बीते दिनों दूसरा ट्रांसफार्मर लाकर रख दिया गया है, लेकिन इसका कनेक्शन नहीं किया गया है. इस वजह से विद्युत आपूर्ति शुरु नहीं हो सकी है. क्षेत्रीय दौरा में पहुंचे पूर्व जिप सदस्य मनोज चंद्रवंशी भी इस समस्या से अवगत हुए और उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अभियंता को काॅल कर इसकी जानकारी दी. जेई के माध्यम से आश्वासन दिया गया कि बुधवार तक इसे ठीक कर दिया जायेगा. पूर्व जिप सदस्य ने बताया कि यहां 150 महादलित घर की आबादी है. इसके अलावा समाज के अन्य वर्ग भी रहते हैं. स्थानीय प्रशास और जनप्रतिनिधियों को तत्काल ऐसे बसावट में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. परंतु, दोनों पक्ष उदासीन हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है