27 नवंबर तक भरा जा रहा जेईई मेन सेशन-एक का फाॅर्म, छात्राओं को किया जागरूक
बौंसी स्थित एलएनडी प्लस टू गर्ल्स हाइस्कूल की छात्राओं को गुरुवार को करियर संबंधित जानकारी दी गयी
बांका. बौंसी स्थित एलएनडी प्लस टू गर्ल्स हाइस्कूल की छात्राओं को गुरुवार को करियर संबंधित जानकारी दी गयी. करियर मोटिवेटर के रूप में सामाजिक संस्था शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह ने 10वीं व 12वीं के बाद उच्च शिक्षा में दाखिला के बारे में विस्तृत चर्चा की. छात्राओं ने पाॅलिटेक्निक इंजीनियरिंग, पारा मेडिकल, जेईई मेंस, नीट-मेडिकल, आइसीएआर, एनडीए, निफ्ट आदि प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षा सिलेबस, पैटर्न, आवेदन की प्रक्रिया आदि को जाना. उन्होंने बताया कि मैट्रिक बाद सीधे आइटीआइ व पॉलिटेक्निक कर प्लस टू समकक्ष डिग्री पा सकते हैं. लेटरल इंट्री के जरिये उच्च तकनीकी कोर्सों में एक वर्ष की बचत होती है. आगे बताया कि बिहार राज्य के शिक्षण संस्थानों में सीट खाली रह जा रही है, इसका मुख्य वजह छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा व काउंसिलिंग के बारे में सटीक जानकारी न होना है. बिहार राज्य के 50 प्रतिशत आरक्षित इंजीनियरिंग सीटों पर दाखिले के लिए यूजीइएसी काउंसिलिंग है, जो जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने पर मौका मिलता है. जबकि शेष खाली बचे सीटों पर बीसीइसीई परीक्षा से नामांकन हो रहे हैं. इसी प्रकार 50 प्रतिशत मेडिकल सीटों पर नामांकन के लिए नीट स्कोर के साथ यूजीएमएसी है. जबकि कृषि कोर्स के लिए आईसीएआर परीक्षा है. नीट में प्राप्त मेरिट आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस,बीएचएमएस, फार्मेसी, पारा मेडिकल आदि में नामांकन हो रहे हैं. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार त्रिभुवन ने भी बच्चों को इस संबंध मे जागरूक किया. मौके पर स्कूल के वरीय शिक्षिका अनुकृति आनंद, अंजनी कुमारी, विश्वजीत कुमार, पंकज कुमार, निखिल कुमार सिंह, बुद्धदेव कुमार, निलेश कुमार , जनार्दन यादव, अंकित आनंद, हेमशंकर कुमार सहित सैंकडों छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
