जदयू का युवा संवाद आज, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे शिरकत

शहर स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में रविवार को युवा जदयू की उन्नति के बीस साल पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा

By SHUBHASH BAIDYA | September 27, 2025 8:13 PM

अमरपुर. शहर स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में रविवार को युवा जदयू की उन्नति के बीस साल पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल व स्थानीय विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के अलावा प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रकोष्ठ के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रदेश में किये गये विकास कार्यों की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता संकल्प लेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले बीस वर्षों में कानून व्यवस्था में सुधार करने का अभूतपूर्व कार्य किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है