सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

चुटिया बेलारी पंचायत में प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पंचस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | June 21, 2025 7:54 PM

चुटिया बेलारी पंचायत में जदयू का पंचस्तरीय कार्यक्रम आयोजित

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत एवं झखरा पंचायत में जदयू प्रदेश के निर्देश पर शनिवार को चुटिया बेलारी पंचायत में प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पंचस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक में अमरपुर विधानसभा प्रभारी सुमीत कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रमिला प्रजापति, जिला जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन, पंचायत अध्यक्ष, बूथ कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में सरकार के 20 वर्ष के उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र दिया गया. वहीं पार्टी के संगठन को मजबूत करने एवं फिर एक बार नीतीश सरकार पर चर्चा किया गया. इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष मो. हादी रजा, बरुण शर्मा, दिनेश मंडल, नवल मंडल, मो. रमजानी, मो. शाहिद, मो. इकराम, मो. टीपू, मो. मुबारक, महादेव मांझी, नीतेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है