नाबालिग लड़की के गायब हो जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र से नाबालिग पुत्री के गायब हो जाने के मामले में उसकी मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है

By Abhay Kumar | December 19, 2025 7:37 PM

बेलहर.

थाना क्षेत्र से नाबालिग पुत्री के गायब हो जाने के मामले में उसकी मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया कि उनकी पुत्री घर से नदी की ओर बकरी चराने गयी थी, जो देर शाम तक घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. अपने आसपास भी पूछताछ की गयी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है