जमीन विवाद के निष्पादन को लेकर लगा जनता दरबार
अंचल कार्यालय के मिनी सभागार में सीओ रजनी कुमारी व थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के संयुक्त नेतृत्व में जमीन संबंधित विवाद के निबटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया.
अमरपुर. अंचल कार्यालय के मिनी सभागार में सीओ रजनी कुमारी व थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के संयुक्त नेतृत्व में जमीन संबंधित विवाद के निबटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया. जिसमें पूर्व से लंबित मनसरपुर गांव निवासी कैलाश राम के जमीन विवाद का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. वहीं जनता दरबार में नयाचक पवई गांव निवासी डॉ उदय शंकर चौधरी, चिरैया गांव निवासी कुरैशा खातून तथा कामो देवी ने जमीन संबंधित विवाद को लेकर लिखित आवेदन दिया. प्राप्त आवेदनों का सीओ ने बारिकी से जांच कर मौजूद अंचल सीआइ राजेश कुमार झा से विपक्षी को अगले शनिवार को जमीन से संबंधित कागजात लेकर जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ ने बताया कि पूर्व से कब्जे को लेकर पेंडिंग विवाद का विपक्षी के द्वारा प्रस्तुत कागजात का अवलोकन करते हुए विवाद का निबटारा किया गया है. शनिवार को प्राप्त आवेदन के आलोक में विपक्षी को नोटिस निर्गत किया जा रहा है. जनता दरबार में अंचल कर्मी, दलपति अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
