मेला क्षेत्र व मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य

खेसर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | September 21, 2025 8:21 PM

दुर्गा पूजा को लेकर खेसर थाना में शांति समिति की हुई बैठक फुल्लीडुमर. खेसर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि मेला क्षेत्र व मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. मेला परिसर में समिति के द्वारा अपना सुरक्षा गार्ड देना होगा, जो बैच के साथ तैनात रहेंगे. पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूर्व से निर्धारित रुट के आधार पर समय सीमा के अंदर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है. प्रतिमा स्थापन के लिए पूजा समिति को अनुमंडल पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उत्पाद मचाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगी. उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी पुलिस को देने की अपील की. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एएसआई राजीव कुमार, समाजसेवी गोपाल प्रसाद सिंह, अरविंद यादव, प्रदीप चौधरी, राजेश सिंह, सन्नी भगत, बुलबुल रजक, रसीद, दीपक शर्मा, रामदेव शर्मा, विकास चन्द शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, उज्जवल शर्मा, रौशन कुमार भगत, विवेकानंद तांती, वेणी प्रसाद यादव, पिंकी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है