डीएम ने बाल संरक्षण समिति की बैठक में दिए निर्देश
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई
बांका. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर डीएम ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व संचालित योजनाओं की समीक्षा की. नवनिर्मित पर्यवेक्षण गृह के सुलभ व सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पर्यवेक्षण गृह से मुख्य सड़क तक पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. इसके अलावा विशेष किशोर पुलिस इकाई के नोडल पदाधिकारी को पर्यवेक्षण गृह क्षेत्र में नियमित एवं विशेष गश्ती कराने का निर्देश भी दिया गया. जिले में बच्चों के संक्षिप्त अवधि के आवासन के लिए फिट फैसिलिटी के रूप में वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को चिह्नित की जाने पर चर्चा की गयी. डीपीओ आइसीडीएस ने बताया कि वर्तमान में वन स्टॉप सेंटर के लिए नियोजन की प्रक्रिया प्रगति पर है, जिसके उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी दवा दुकानों में सीसीटीवी लगाए जाने की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही परवरिश योजना के अंतर्गत जिले के सभी अनाथ बच्चों को योजना का लाभ दिलाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
