कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी
प्रखंड के अहीरो पंचायत सरकार भवन में शनिवार को बीडीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
धोरैया. प्रखंड के अहीरो पंचायत सरकार भवन में शनिवार को बीडीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व उनके कर्मी कैंप में उपस्थित हुए. जिसमें मुख्य रूप से बीपीआरओ अनुपम अनुराग, राजस्व अधिकारी काजल कुमारी, एमओ मदन मोहन आदि हिस्सा लिए. सभी पदाधिकारी अपने स्तर से अपने-अपने विभाग से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दिए. साथ ही समस्या भी अंकित करते हुए आवेदन प्राप्त किए. राशन, पानी, सड़क, नली गली, आवास, पेंशन, जमीन का दाखिल खारिज, आंगनवाड़ी केंद्र आदि की समस्या से आम जनता ने अवगत कराया. इस अवसर पर जरूरतमंद के बीच कंबल भी वितरित किया गया. बीडीओ ने बताया कि विभिन्न विभागों के कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से पेंशन के तीन आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. मौके पर पंचायत की मुखिया अंजू देवी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
