फुल्लीडुमर में खुलेआम अवैध निजी क्लिनिक व जांच घर का हो रहा संचालन
प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों अवैध निजी क्लिनिक व जांच घर का संचालन खुलेआम हो रहा है. जहां संचालकों के द्वारा मरीजों का शोषण किया जा रहा है.
फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों अवैध निजी क्लिनिक व जांच घर का संचालन खुलेआम हो रहा है. जहां संचालकों के द्वारा मरीजों का शोषण किया जा रहा है. गरीब व अशिक्षित परिवार के मरीज इनके जाल में दलालों के माध्यम से फंस जाते हैं. किसी मरीज के साथ जब अनहोनी हो जाती है, तब हंगामा होता है. बताया जा रहा है कि फुल्लीडुमर बाजार, खेसर बाजार, भितीया बाजार, गोड़ा बाजार, तेलिया मोड़, लिखनी कोझी चौक के अलावा जंगली क्षेत्रों में दर्जनों अवैध निजी क्लिनिक व जांच घर का संचालन हो रहा है. इनके संचालन के लिए खुद प्रमाणित करने के लिए कोई प्रमाण नहीं है. कई जगहों पर झोलाछाप चिकित्सक बोर्ड लगाकर निजी क्लिनिक का संचालन कर रहे हैं. हालांकि विभाग के द्वारा समय-समय पर जांच भी जाती है, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं होने से इन संचालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध तरीके से कई जांच घर एवं झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा निजी क्लीनिक के संचालन करने की सूचना मिली है. इसके लिए टीम का गठन कर जांच करायी जायेगी. जांच के दौरान आवश्यक कागजात नहीं मिलने पर संचालक के ऊपर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
