तय रूट से ही होगा प्रतिमा विसर्जन, अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी नजर
दुर्गा पूजा के मद्देनजर थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ प्रतीक राज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई
दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक अमरपुर. दुर्गा पूजा के मद्देनजर थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ प्रतीक राज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक रामाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष, अंचल सीआई राजेश कुमार झा, स्वच्छता पदाधिकारी अभिलाषा अपुर्वा आदि उपस्थित थे. मौके पर पुलिस निरीक्षक ने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. तय रूट के अनुसार प्रतिमा विसर्जित करनी होगी. बीडीओ ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे या अश्लील गाना बजाने पर पुर्ण पाबंदी रहेगी. उन्होंने आमलोगों से पूजा के दौरान अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील करते हुए आमलोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. कहा कि पूजा पंडालों के समीप सादे लिबास में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. जिसमें महिला पुलिस भी रहेंगीं. इससे भीड़ में असामाजिक तत्वों को पहचानने में आसानी होगी. बैठक में अमरपुर दुर्गा पुजा समिति के सदस्य अशोक साह ने शहर के बड़ी एवं छोटी दुर्गा मंदिर परिसर में महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने की मांग किया. ताकि पुजा के दौरान महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इस मौके पर मुखिया सुभाष दास, दिवाकर झा, जयराम यादव, रोहित साह, बबलु साह, अनिल दारूका, शिव यादव, दिग्विजय भगत, सुरेंद्र शर्मा, रणधीर राय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
