रेलमंत्री अश्विन वैष्णव के पत्र से लंबित बांका-सुल्तानगंज और भितिया रेल खंड परियोजना की उम्मीद जगी
भवन निर्माण मंत्री व अमरपुर विधायक जयंत राज ने विगत 18 फरवरी को रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से प्रस्तावित रेलखंड के निर्माण व रेल परिचालन के लिए पत्र लिखा था.
– सूबे के भवन निर्माण मंत्री के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने भेजा सकारात्मक जवाब -बांका में पूर्व से प्रस्तावित है बांका-सुल्तानगंज और भितिया रेल लाइन परियोजना
बांकाः बांका में दो-दो नयी रेल लाइन परियोजना अभी अधर में लटकी हुई है. परंतु, हाल में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज को उनके पत्र के जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के यहां से मिले पत्र में बताया गया है कि बांका-सुल्तागंज रेल खंड निर्माण किये जाने की विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देशित किया गया है. रेल मंत्री के सकारात्मक जवाब ने उम्मीद की नयी किरण दिखा दी है. ज्ञात हो कि भवन निर्माण मंत्री व अमरपुर विधायक जयंत राज ने विगत 18 फरवरी को रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से प्रस्तावित रेलखंड के निर्माण व रेल परिचालन के लिए पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने जिक्र किया था कि देवघर-सुल्तानगंज परियोजना एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्री गलियारा है. देवघर-सुल्तानगंज परियोजना अंतर्गत बांका-सुल्तानगंज खंड की लंबाई 61.72 किलोमीटर है. इसके निर्माण से न केवल श्रद्धालु बल्कि बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण जनता को यातायात का सुगम साधन उपलब्ध होगा. रेल लाइन बिछ जाने से क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा. गांव सीधे बड़े शहरों से जुड़ जायेगा. रोजगार के नये रास्ते खुल जायेंगे. व्यवसायिक क्षेत्र समृद्ध होंगे. साथ ही सुल्तानगंज से देवघर की दूरी बेहद कम समय में और कम खर्च में संभव हो जायेगी. इससे श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में सफर करेंगे. ज्ञात हो कि प्रस्तावित बांका-सुल्तानगंज रेल परियोजनों के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी कुछ हद तक पूरी कर ली गयी है. रैयतों को इसके बदले में राशि का भुगतान भी हुआ है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि नयी रेल लाइन परियोजनाओं को नयी दिशा मिलेगी. दरअसल, बांका-सुल्तानगंज व बांका-भितिया नयी रेल लाइन योजना को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने मंजूरी दिलायी थी. लेकिन, बाद में यह योजना सुस्त अवस्था में चली गयी. पुन: भवन निर्मााण मंत्री के प्रयास से नयी उम्मीद जगी है. ज्ञात हो कि भवन निर्माण मंत्री के अथक प्रयास से बांका में मेडिकल कॉलेज का भी सपना साकार हुआ है.पूर्व विधायक जयप्रकाश के प्रयास का भितिया गांव को मिलेगा फल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पत्र ने प्रस्तावित बांका-भितिया नयी रेल परियोजना को लेकर भी उम्मीद जगा दी है. इस दिशा में पहल होती है तो कटोरिया के पूर्व विधायक व भितिया निवासी दिवंगत जयप्रकाश मिश्र के प्रयास का फल आमजन को मिलेगा. दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह ने रेल राज्य मंत्री के रुप में दशकों पूर्व भितिया आकर बांका-भितिया नयी रेल लाइन परियोजना के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी. उस मंच पर पूर्व विधायक जयप्रकाश मिश्र सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे. जयप्रकाश मिश्र ने तत्कालीन रेल राज्यमंत्री को जिला मुख्यालय से भितिया सहित ग्रामीण क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने का सुझाव दिया था. शुभ चिंतकों का कहना है कि जब भी भितिया में रेल की सीटी सुनायी देगी, उसके साथ हजारों लोगों की मौजूूदगी में दिग्विजय सिंह का ऐतिहासिक भाषण और जयप्रकाश मिश्र के नाम की गूंज भी सुनायी देगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
