केजीएफ-इलेवन ने दो व हाइस्कूल कटोरिया ने जीता एक मैच

प्रखंड की हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान पर दिवंगत बुद्धिजीवी स्व प्रभु शर्मा की पुण्य स्मृति में लगातार 15वें वर्ष संचालित बैरीसाल चैंपियंस लीग (बीसीएल) 2025-26 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को तीन मैचों का आयोजन हुआ

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 22, 2025 8:56 PM

कटोरिया.

प्रखंड की हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान पर दिवंगत बुद्धिजीवी स्व प्रभु शर्मा की पुण्य स्मृति में लगातार 15वें वर्ष संचालित बैरीसाल चैंपियंस लीग (बीसीएल) 2025-26 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को तीन मैचों का आयोजन हुआ. जिसमें केजीएफ-इलेवन की टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की, जबकि हाइस्कूल कटोरिया की टीम ने एक मैच जीता. पहले मैच में केजीएफ-इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 116 रन बनायी. जवाबी पारी खेलते हुए हाइस्कूल कटोरिया की टीम 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना पाई. केजीएफ-इलेवन की टीम 24 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ दि मैच का खिताब अजीम अंसारी को मिला. उसने 26 गेंद पर 50 रन बनाए. दूसरे मैच में केजीएफ-इलेवन की टीम ने 7 विकेट खोकर 98 रन बनाए. जवाबी पारी में विस्फोटक क्लब बहदिया की टीम 9 ओवर 5 गेंद में मात्र 46 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. केजीएफ-इलेवन की टीम 52 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ दि मैच का खिताब मो अजीम को मिला. उसने 27 गेंद में 46 रन बनाए. तीसरे मैच में विस्फोटक क्लब बहदिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 113 रन बनाए. जवाबी पारी में हाइस्कूल कटोरिया की टीम ने अंतिम ओवर में 3 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. केजीएफ-इलेवन की टीम 7 विकेट से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ दि मैच का खिताब कृष्णा कुमार को मिला. उसने 44 गेंद पर 85 रन बनाए. मैच के दौरान अंपायर की भूमिका आकाश शर्मा व राहुल ने निभाई. जबकि स्कोरिंग आयोजक सुनील कुमार शर्मा एवं कॉमेंट्री गौरव कुमार ने किया. आयोजन को सफल बनाने में आयोजक सुनील कुमार शर्मा अध्यक्ष शंभु यादव, मुख्य संयोजक हितेश सिंह, खेलप्रेमी पंकज कुमार पप्पू, शिक्षाविद डबलू शर्मा, खेलप्रेमी रितेश कुमार ठाकुर, कमल यादव, गुड्डू पोद्दार, सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, नंदकिशोर यादव, मुकेश शर्मा आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है