स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर का हुआ शुभारंभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी ने फीता काटकर किया.
बांका/रजौन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी ने फीता काटकर किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ब्रजेश कुमार ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से ही जारी है, जो आगामी 2 अक्तूबर तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी महिलाओं की जांच की जा रही है. इस दौरान बीपी, डायबिटीज, एनीमिया, सर्वाइकल कैसर, ओरल कैंसर सहित अन्य रोगों की जांच की जा रही है. मौके पर जिला लेखा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार आर्या, डा. जावेद, डा. संत कुमार निराला, डा. राजशिला, सीएचओ दिव्या भारती, दीवानी भारती, बीसीएम विष्णुदेव कापरी, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमारी अल्पना सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
