बालिका उवि कसबा में 126 किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय कसबा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को आरबीएसके टीम के द्वारा विद्यालय के 126 किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | September 19, 2025 8:45 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय कसबा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को आरबीएसके टीम के द्वारा विद्यालय के 126 किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जिसमें 94 किशोरी का हिमोग्लोबिन की जांच की गयी. वहीं सीएचसी शंभुगंज के काउंसलर प्रिया कुमारी के द्वारा किशोरी को बताया गया कि कैसे मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाये रखना महत्वपूर्ण है तथा इस संक्रमण से कैसे बचा जा सकता हैं. साथ ही बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी जैसे सही तरीके से पैड बदलना, हाथ धोना और किस तरह से साफ-सफाई रखना चाहिये इसके बारे में जानकारी दिया गया. वहीं संतुलित और आयरन युक्त आहार के सेवन के महत्व के बारे में बताया गया. इस मौके पर आरबीएसके सीएचसी शंभुगंज के टीम के डा. सगीर अहमद, फार्मासिस्ट आशुतोष, एएनएम सोनल, काउन्सलर प्रिया कुमारी सहित बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है