संकल्प सेवा संस्था की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर आज
संकल्प सेवा संस्था की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत आज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है
बौंसी.
संकल्प सेवा संस्था की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत आज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 17 से 19 दिसंबर तक थाना मोड़ स्थित मनोरमा काॅम्पलेक्स में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में विशेषज्ञ दंत चिकित्सक शाहिद इकबाल और डाॅ. श्रुति झा द्वारा सुबह के 9 बजे से शाम के 4 बजे तक मरीज की निशुल्क जांच की जायेगी. डॉ शाहिद इकबाल ने बताया कि मरीजों के दांत दर्द, मसूड़े दर्द, मुंह से खून और बदबू आना जलन होना, घाव, मुंह का कम खुलना, जबड़े एवं चेहरे में दर्द, झाइयां, बालों के झड़ना के साथ ही गंजेपन से परेशान मरीजों को निशुल्क परामर्श व सुझाव दिये जायेंगे. निशुल्क जांच करने के बाद परामर्श व सुझाव के साथ ही डेंटल एक्स-रे, स्किन एंड केयर एनालिसिस नि:शुल्क किया जायेगा. इसके लिए मरीजों का 9934816751 और 7004210224 मोबाईल नंबर पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
