हरियाणा पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान

साइबर ठगी के मामले में हरियाणा से तीन सदस्य पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह बांका पहुंचकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया.

By SHUBHASH BAIDYA | November 28, 2025 8:55 PM

बांका. साइबर ठगी के मामले में हरियाणा से तीन सदस्य पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह बांका पहुंचकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि हरियाणा में एक चिकित्सक के साथ गत माह हुई साइबर ठगी के मामले में बांका थाना क्षेत्र के दुधारी से तार जुड़े होने कारण पुलिस गिरफ्तारी को लेकर यहां पहुंचा था. जिसे लेकर पुलिस ने दुधारी गांव में छापेमारी की, लेकिन पुलिस पहुंचने के पूर्व ही आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस को खाली हाथ यहां से लौटना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है