सड़क दुर्घटना में आधे दर्जन लोग हुए जख्मी

सड़क दुर्घटना में आधे दर्जन लोग हुए जख्मी

By GOURAV KASHYAP | May 5, 2025 9:40 PM

पंजवारा. भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बिरनगढ़ गांव के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में कई लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बिरनगढ़ गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो पर सवार कई लोग जख्मी हो गये. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाराहाट पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घायलों काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया. घायलों की पहचान बौंसी के राहुल कुमार यादव, ब्रह्मपुर के धनंजय राय, संजू कुमारी एवं बभनगामा के सीता कुमारी के रूप में हुई. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है