इंटक के जिला कार्यालय में एफसीआई के गोदाम में कार्य करने वाले मजदूरों का उठाया मुद्दा
पार्टी इकाई कभी बर्दाश्त नहीं करेगी
बाराहाट. इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी सिंह ने गुरुवार को पार्टी के कार्यालय बाराहाट में एफसीआई के बाराहाट स्थित गोदाम में कार्यरत मजदूरों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी. इसके पूर्व गोदाम में दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे मजदूरों के एक दल ने पार्टी उपाध्यक्ष से मुलाकात की और कहा कि यहां पर खाद्यान्न के वाहनों पर लोडिंग एवं अनलोडिंग को लेकर निर्धारित मजदूरी से कम भुगतान किए जाने की शिकायत मिली है. जिस पर उपाध्यक्ष ने तत्काल वहां मौजूद जिलाध्यक्ष विनय कापरी से संबंधित मामले पर एफसीआई के गोदाम पहुंचकर कार्य करने वाली एजेंसी के ठेकेदार से मिलकर मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी लेने का निर्देश दिया. वहीं कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने स्थानीय संवाददाताओं से कहा कि आज केंद्र सरकार असंगठित और संगठित क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कार्य करने वाले मजदूरों के साथ नई-नई नियमावली बनाकर उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करने का प्रयास कर रही है, जो पार्टी इकाई कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने आने वाले 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी आंदोलन की बात कही. जिसके लिए उन्होंने बताया कि वह पूरे राज्य भर में संगठन से जुड़े लोगों से मिलकर एक जूट होकर इस आंदोलन की सफलता को लेकर अपनी पूरी ताकत लगाने की बात कही. इसके पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कापरी ने उपाध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही मंचासीन कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
