मां सती काली मंदिर परिसर में आज से होगा भव्य गणेश उत्सव
मां सती काली मंदिर परिसर में आज से होगा भव्य गणेश उत्सव
पंजवारा. मां सती काली मंदिर परिसर स्थित नवयुवक पुस्तकालय में इस वर्ष भी भव्य रूप से गणेश उत्सव का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति ने बताया कि उत्सव 27 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा. 27 अगस्त बुधवार की सुबह आठ बजे गणपति आह्वान व स्थापना होगी. दोपहर 12:30 बजे तथा शाम छह बजे आरती और प्रसाद वितरण किया जायेगा. 28 अगस्त को सुबह आठ बजे गणपति विशेष पूजन व गणेश चालीसा पाठ होगा. इसके बाद दोपहर एक बजे और शाम छह बजे आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा. 29 अगस्त को सुबह आठ बजे पंचदेव पूजन तथा दोपहर 12 बजे आरती होगी. दोपहर तीन बजे से गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जायेंगी. आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद ग्रहण करने की अपील की है. गणेश उत्सव को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है. इसमें गौरी शंकर मिश्रा, मोनू कुमार मिश्रा, कुक्कू मिश्रा, मनीष कश्यप, राजेश कुमार मिश्रा, मयंक ठाकुर, गुड्डन मिश्रा, कन्हैया कुमार मिश्रा, सोनू कुमार मिश्रा, नागमणि झा और गोलू झा सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
