चुनाव परिणाम की समीक्षा को ले महागठबंधन कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

एसडीएमवाइ कॉलेज परिसर धोरैया में रविवार को विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 30, 2025 9:06 PM

धोरैया. एसडीएमवाइ कॉलेज परिसर धोरैया में रविवार को विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से चुनाव परिणाम में धोरैया प्रखंड का बूथ वाइज वोट की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि जहां भी महागठबंधन कमजोर साबित हुआ है, वहां पर सुधार करने का निर्णय लिया गया. संगठन को मजबूती से चलाने का निर्णय लिया गया. इसमें मुख्य रूप से धोरैया विधानसभा के महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी त्रिभुवन प्रसाद ने कहा कि धोरैया विधानसभा की 90 हजार से ज्यादा की संख्या में मतदाताओं ने जो विश्वास जताया है, उसे वह हमेशा कायम रखेंगे. मौके पर प्राचार्य अजय कुमार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष खगेश चंद्र राय, असलम खान, पप्पू यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, गिरिधारी राय, साजन कुमार, नीरज चौहान, नवल किशोर यादव, पूर्व मुखिया शम्स तबरेज आलम, लुकमान अंसारी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है